रिटायर्ड दरोगा चलाता था सेक्स रैकेट
बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. चौंकाने वाली बात ये है कि इस सैक्स रैकेट को एक रिटायर्ड दारोगा चलाता था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिटायर्ड दारोगा के घर से 2 महिलाओं को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया है. मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि सेक्स रैकेट का संचालन रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा करता है. इसके बाद रिटायर्ड दरोगा भी हवालात पहुंच गया है. यह घटना बलुआ चौक से सटे गोपालपुर इलाके की है.
रिटायर्ड दारोगा मूल रूप से जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के आमोपुर गांव का रहने वाला है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापेमारी की गई तो इसका खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि एसपी स्वर्ण प्रभात को सूचना मिली थी कि रिटायर्ड दारोगा एसएन शर्मा अपने घर में सेक्स रैकेट चलाता है. सूचना पर एसपी ने तत्काल कारवाई करते हुए केसरिया टीम को छापेमारी करने का निर्देश दिया. पुलिस जब रिटायर्ड दरोगा एसएन शर्मा के घर पहुंची तो उन्होंने काफी देर तक तो दरवाजा नहीं खोला.
पुलिस जब पीछे के दरवाजे से घर में घुसी तो एक कमरे से एक पुरुष और एक महिला मिले. दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया. वहीं दूसरे कमरे से एक अन्य महिला निकली, जो संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने खुद को किरायेदार बताया, लेकिन उसके पास से काफी आपत्तिजनक सामान मिले. पुलिस ने जब महिला का मोबाइल चेक किया तो उसमें कई लड़कियों के फोटो मिले, इसके अलावा व्हाट्सअप पर ग्राहकों से बातचीत मिली. वहीं कमरे के तलाशी में हस्ताक्षरित दो चेक मिला, जिसमें एक चेक एक लाख रुपया का है और दूसरा चेक दो लाख रुपया का है.