बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी की
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आगामी शुक्रवार, 14 नवम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा स्तर पर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर एवं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने आज आर.डी. एंड डी.जे. कॉलेज स्थित वज्रगृह का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना केंद्र की तैयारी, कर्मियों की तैनाती और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होनी चाहिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रहे और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो।
प्रशासन ने बताया कि मतगणना स्थल पर सीसीटीवी निगरानी, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कर्मियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं।
📍 पी न्यूज़ — जनता की आवाज़, जनता के बीच से






Total Users : 10053623
Views Today : 471