Explore

Search

January 29, 2026 8:52 am

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में टेका मत्था, बिहारवासियों की सुख-शांति की कामना की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में टेका मत्था, बिहारवासियों की सुख-शांति की कामना की

पटना: आज बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब पहुंचकर मत्था टेका और राज्यवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस पवित्र स्थल पर मत्था टेकने के बाद गुरु के उपदेशों को स्मरण करते हुए कहा कि “गुरु परंपरा हमें मानवता, भाईचारा और सेवा का संदेश देती है। इन मूल्यों पर चलना ही समाज की वास्तविक प्रगति का मार्ग है।”

इस अवसर पर बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, श्री अशोक चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

तख्त श्री हरिमंदिर जी, जो सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली है, पर मुख्यमंत्री का यह दौरा आस्था और सद्भाव का प्रतीक माना जा रहा है।

📍 पी न्यूज़ — जनता की आवाज़, जनता के बीच से

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!