Explore

Search

January 29, 2026 7:29 am

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत, पश्चिम चंपारण से अभियान का आगाज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत, पश्चिम चंपारण से अभियान का आगाज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से आज से ‘समृद्धि यात्रा’ की औपचारिक शुरुआत की। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों में गति लाना तथा बिहार को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करना है, जिससे प्रदेशवासियों का जीवन और अधिक समृद्ध हो सके।
पहले दिन पश्चिम चंपारण का दौरा
समृद्धि यात्रा के प्रथम दिन मुख्यमंत्री जी ने पश्चिम चंपारण जिले का भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने—
153 करोड़ रुपये की लागत से 125 योजनाओं का शिलान्यास
29 करोड़ रुपये की लागत से 36 योजनाओं का उद्घाटन
किया।
औद्योगिक विकास पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री जी ने कुमारबाग स्थित चनपटिया औद्योगिक क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद उद्यमियों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों एवं निवेशकों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चनपटिया औद्योगिक क्षेत्र को एक सशक्त औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
विकास योजनाओं की समीक्षा
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को पूरी प्रतिबद्धता, संवेदनशीलता और समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए।
जन संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल
बैठक के पश्चात् माननीय मुख्यमंत्री जी बेतिया के रमना मैदान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया तथा आम जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!