पी.सी. हाई स्कूल पटसा में नए सत्र 2026 के लिए नामांकन शुरू
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत औरा पंचायत स्थित पी.सी. हाई स्कूल पटसा में नए शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई है कि प्रारंभिक कक्षाओं में निःशुल्क नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
विद्यालय में शिशु वर्ग (Play), Nursery, LKG, UKG, कक्षा 1 और कक्षा 2 में फ्री नामांकन लिया जा रहा है, जबकि कक्षा 3 से कक्षा 9 तक के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 25 जनवरी को एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
छात्रावास की सुविधा
विद्यालय में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग छात्रावास (Hostel) की सुविधा उपलब्ध है, जिससे दूर-दराज के छात्र-छात्राओं को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिल सके।
CBSE से मान्यता प्राप्त विद्यालय
पी.सी. हाई स्कूल पटसा CBSE, नई दिल्ली से 12वीं कक्षा तक मान्यता प्राप्त विद्यालय है, जहां आधुनिक शिक्षा व्यवस्था और अनुशासित शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाता है।
अब अमित किशोर राय को विद्यालय का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
संपर्क सूत्र
नामांकन एवं अन्य जानकारी के लिए अभिभावक निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं—
📞 9631702531
📞 8986251427






Total Users : 10053610
Views Today : 314