Explore

Search

January 29, 2026 8:52 am

ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत मिशन 2025 मे हैरोइन बारदमागी

ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत मिशन 2025 मे हैरोइन बारदमागी

विक्रम सिंह
हल्द्वानी | उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) जिले में स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखंड की एंटी‑नार्कोटिक्स यूनिट (कुमाऊँ इकाई) एवं नैनीताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 151.17 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपित की पहचान बलदेव सिंह (22 वर्ष) के रूप में हुई। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि हेरोइन सप्लाई करने वाला व्यक्ति था प्रिंस सिंह, जो नैनीताल का निवासी है। प्रिंस सिंह की माता सुरेन्द्र कौर alias जमुना के नाम पर भी हेरोइन तस्करी का मामला पहले से दर्ज था। बरामद मात्रा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹45 लाख आंकी गई।
आरोपी के पास एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल भी पाई गई थी। मामला थाना केलाखेड़ा (उत्तराखंड), थाना मिलक (रामपुर, यूपी) और थाना गदरपुर (उत्तराखंड) में पहले से दर्ज केसों से जुड़ा पाया गया।

Nainital जिले की Nainital Police ने “Drugs Free Devbhoomi Mission 2025” के अंतर्गत एक बड़ी कार्रवाई की।

इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उन लोगों के कब्जे से 52 ग्राम अवैध स्मैक तथा 60 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹15.60 लाख बताई गई है। गिरफ्तारी की घटना लालकुआँ थाना एवं एसओजी टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान सुभाष नगर बैरियर पर हुई थी, जहाँ संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तसलीम रजा, शाहरूख, मोहम्मद शौएब और मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई है, जो बनभूलपुरा क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने यह बताया कि वे यह सामान बरेली से खरीद कर ला रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS Act (मादक पदार्थों नियंत्रण अधिनियम) की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!