समस्तीपुर में अवैध कारोबारी अपराधियों ने भाजपा नेता को गोलीमार कर दिया छलनी
बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने भाजपा नेता रूपक सहनी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने घटना को खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट में अंजाम दिया है.
बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या: बुधवार देर शाम की यह वारदात शादीपुर गांव में मंदिर के पास एक दुकान पर हुई. मृतक की पहचान लगभग 24 वर्षीय रूपक सहनी के रूप में हुई है. रूपक सहनी भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे और शादीपुर पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके थे. वह अपने भाई दीपक सहनी के साथ लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए थे, जो भाजपा जिला आईटी सेल के संयोजक हैं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रूपक सहनी दुकान पर बैठे थे जब 3-4 बदमाश पहुंचे और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलियां लगने से रूपक गंभीर रूप से घायल हो गए. अपराधी फायरिंग के बाद पैदल ही फरार हो गए.
इलाज के दौरान मौत: स्थानीय लोगों ने घायल रूपक को तुरंत खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. रूपक को कई गोलियां लगी थी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी.
घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने पुरानी रंजिश के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. लापरवाही के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.
एसपी ने बताई वारदात की वजह!: एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी थाने में शिकायत दर्ज थी. जांच में पुरानी दुश्मनी सामने आ रही है, हालांकि राजनीतिक कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लिए जा रहे हैं तथा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.






Total Users : 10053610
Views Today : 314