Explore

Search

January 29, 2026 7:32 am

ससुराल पर लगाया दहेज हत्या का आरोप… लेकिन ग्वालियर में प्रेमी संग जिंदा मिली बहू

ससुराल पर लगाया दहेज हत्या का आरोप… लेकिन ग्वालियर में प्रेमी संग जिंदा मिली बहू

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक हौरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दहेज हत्या के मामले में मर चुकी एक विवाहिता को पुलिस ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर से जिंदा बरामद किया है. दावा है कि यहां महिला अपने प्रेमी के साथ दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन उधर उसके सुसराल गाजीपुर में महिला की हत्या के आरोप में पति सहित 6 लोगों पर दहेज हत्या और शव गायब करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. अब पुलिस की जांच इस मामले में खुलासा हुआ है.
यह पूरा मामला गाजीपुर सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय गांव का है. यहां 2023 में रुचि नामक एक युवती की शादी खानपुर के रहने वाले राजेंद्र यादव के साथ हुई. दोनों के बीच सब कुछ सामान्य था. लेकिन बीते 3 अक्टूबर को रुचि की मां राजवंती देवी ने पुलिस अधीक्षक को एक लेटर
यह पूरा मामला गाजीपुर सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय गांव का है. यहां 2023 में रुचि नामक एक युवती की शादी खानपुर के रहने वाले राजेंद्र यादव के साथ हुई. दोनों के बीच सब कुछ सामान्य था. लेकिन बीते 3 अक्टूबर को रुचि की मां राजवंती देवी ने पुलिस अधीक्षक को एक लेटर लिख कर बेटी की हत्या का ससुराल वालों आरोप लगाया. मामले में एक्टिव हुई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ग्वालियर में मिली रूची
सीओ सैदपुर रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि मामले में रुचि को सर्विलांस पर लगाया गया था. इस बीच उसकी लोकेशन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिली. पुलिस टीम वहां पहुंच गई तो रुची को जिंदा देखकर दंग रह गई. यहां पुलिस को पता चला कि रुची अपने प्रेमी गजेन्द्र यादव के साथ रह रही है. इसके बाद पुलिस गाजीपुर लेकर आ गई
इस दौरान पूछताछ में रुचि ने पुलिस को बताया कि उसके घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी करवाई थी. रुचि ने बताया कि 10वीं में पढ़ने के दौरान से ही रेवई गांव निवासी गजेन्द्र से प्यार करने लगी थी. ऐसे में जब मौका मिला तो दोनों एक साथ भाग गए और उन्होंने शादी कर ली.
वहीं, मामले में सीओ सैदपुर रामकृष्ण तिवारी ने की उधर रुचि के पहले पति राजेंद्र राम ने कहा कि हम निर्दोष हैं. हमें झूठे केस में फंसाया गया है. उन्होंने बताया कि साल 2023 में हमारी और रूची की शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद भी रूची हमारे साथ कभी नहीं रही. बतौर पति रूची हमेशा उससे झगड़ा
करती थी. राजेंद्र ने दावा किया कि रूची के प्रेम के बारे में जानते हुए भी उसके घर वाले ने जानबूझकर उसकी शादी हमसे कर दी. पति ने कहा कि हम जब इसी जून के महीने में विदाई करने गए तो रूची के परिवार वालों ने बताया कि वो वहां नहीं है. इसकी शिकायत हमने उनके गांव के ही थाना सादात के पास भीमापार चौकी में की थी. लेकिन रूची के मां राजवंती देवी (सास) ने उल्टा हमारे ऊपर ही झूठा दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया. उन्होंने कहा कि अब पुलिस ने मामले की सच्चाई उजागर कर दी है. ऐसे में हम अब उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे, जिन्होंने हमें झूठे केस में फंसाया.”
वहीं, सीओ सैदपुर रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने विवाहिता को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है. अधिकारियों के अनुसार, फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वालों के खिलाफ अब दंडात्मक कार्रवाई की तैयारी चल रही हैअब देखना है मृतका के जिंदा मिल जाने के बाद पुलिस झूठे आरोपियों पर क्या कार्यवाही करती है

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!