Explore

Search

January 29, 2026 7:32 am

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, डिटेल हुई ट्रेन से टकराई दूसरी मालगाड़ी

*झारखंड में बड़ा रेल हादसा, डिटेल हुई ट्रेन से टकराई दूसरी मालगाड़ी*

*सरायकेला :* जिले के चांडिल में शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। मालगाड़ी डिरेल होकर बगल के ट्रैक पर आ गिरी जिसके बाद उस लाइन से गुजर रही दूसरी मालगाडी डिरेल हुई बोगी से टकरा गई। आद्रा रेल मंडल के चांडिल स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, आयरन ओर लदी एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी, चांडिल स्टेशन पार करने के बाद मालगाड़ी पटरी से उतर गई। डिरेल हुई मालगाड़ी के कई डब्बे विपरित दिशा से आने वाले ट्रैक पर आ गए। इस कारण विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी उन डिब्बों से टकरा गए, जिससे दूसरी मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए है।

बताया जाता है कि यह दुर्घटना शनिवार की सुबह करीब चार बजे हुई है। दुर्घटनास्थल पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच है। गनीमत यह रही कि दोनों ही मालगाड़ियां थीं। अगर इसकी जगह कोई यात्री ट्रेन होती, तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने सुबह-सुबह तेज गड़गड़ाहट की आवाज़ सुनी और जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने दोनों मालगाड़ी को आपस में टकराया हुआ पाया। रेलवे अधिकारी और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।फिलहाल, यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा किस वजह से हुआ। रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!