Explore

Search

January 29, 2026 7:31 am

पत्रकारों के पेंशन की शर्ते़ हों सरल – प्रदीप गुप्ता

 

पत्रकारों के पेंशन की शर्ते़ हों सरल – प्रदीप गुप्ता

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में संघर्ष का ऐलान

13 जनवरी से चलेगा ट्विटर अभियान

 

दरभंगा : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,दरभंगा की जिला कार्यसमिति की बैठक व मकरसंक्राति मिलन समारोह सदर ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में रविवार को आयोजित की गई. यूनियन के जिलाध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में “बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन” नियमावली में संशोधन एवं पत्रकारों के अधिकार ,सुरक्षा और कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ,पीटीआई के संवाददाता प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि पेशन योजना पत्रकारों के जीवन से जुड़ा मुद्दा है. यूनियन के माध्यम से संघर्ष को तेज करने की जरूरत है.बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की वर्तमान शर्ते इतनी जटिल है कि अधिकांश पत्रकार इससे वंचित हो रहे है. इसे लेकर जिला और राज्य स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए. अतिथि, सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि संगठन में ही बल है. एकजुट होकर किया गया प्रयास जरूर सफल होता है. इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस और पत्रकार का काम लगभग एक समान है. दोनों ही समाज के विभिन्न मुद्दों को उजागर करते है और आम लोगो के हित मे काम करते है.ऐसे में अपनी बातों को संवैधानिक ढंग से रखना भी जरूरी है. शशि कुमार “नीलू” ने चरणबद्ध अभियान पर जोड़ दिया. इस बैठक में उपाध्यक्ष संजीव कुमार,मुकेश कुमार ,पुनीत सिन्हा,सुनील कुमार मिश्रा,शशि भूषण चौधरी,ललित नारायण साह,इरफान अहमद पैदल, विशाल भंडारी, राजन कुमार,आशीष कुमार सिंह, प्रकाश झा,डॉ.शिव शंकर सिंह, राज कुमार गणेशन,दीपक कुमार झा,मनोज झा,आर्या शंकर,मनीष कुमार सिंहा ,राकेश कुमार,वीरेंद्र कुमार,रविन्द्र कुमार ,सुनील भारती समेत कई पत्रकारों ने विचार रखे. बैठक में निर्णय लिया गया कि पत्रकारों की मांगों को लेकर 13 जनवरी से ट्यूटर अभियान चलाया जाएगा. जिसकी व्यापक जानकारी रवि प्रकाश ने बैठक में दी. आरम्भ में सभी सदस्यों का स्वागत मनोज कुमार ने किया . विषय प्रवेश सह संचालन महासचिव शशि मोहन भारद्वाज व धयनवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार चौधरी ने किया.

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!