Explore

Search

January 29, 2026 7:32 am

सिंघिया में प्रखंड अंचल कार्यालय निर्माण हेतु भूमि का भौतिक सत्यापन

सिंघिया में प्रखंड अंचल कार्यालय निर्माण हेतु भूमि का भौतिक सत्यापन

समस्तीपुर जिले के
सिंघिया प्रखंड में प्रस्तावित प्रखंड अंचल कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर जमीन का भौतिक सत्यापन किया गया। यह सत्यापन रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार के द्वारा किया गया।भौतिक सत्यापन के दौरान सिंघिया प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन, अंचलाधिकारी सरिता रानी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) कृष्ण कुमार सिंह के अलावे प्रखंड व अंचल कार्यालय के कई अन्य कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने चिन्हित भूमि की स्थिति, क्षेत्रफल, सरकारी अभिलेखों से मिलान, रास्ते की उपलब्धता एवं भवन निर्माण की व्यवहारिकता का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भूमि से संबंधित सभी औपचारिकताओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए, ताकि भवन निर्माण की प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए।
बताया गया कि प्रखंड अंचल कार्यालय भवन के निर्माण से प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी और आम लोगों को विभिन्न राजस्व व प्रखंड स्तरीय सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हो सकेंगी। इससे जनता को कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी और कार्यों का त्वरित निष्पादन संभव हो सकेगा।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!