Explore

Search

January 29, 2026 7:32 am

आर पी एफ ने बाल तस्कर को किया पर्दाफाश

आर पी एफ ने बाल तस्कर को किया पर्दाफाश

मुख्य बिंदु:

स्थान: विदिशा, मध्य प्रदेश

घटना: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मुंबई समर एक्सप्रेस ट्रेन से 39 बच्चों को बचाया।

गंतव्य: बच्चों को सूरत, गुजरात में साड़ी उद्योग में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा था।

बच्चों की मूल जगह: कटिहार, बिहार

बचाव के स्थान: विदिशा, देवास और रतलाम रेलवे स्टेशन

गिरफ्तारी: 6 मानव तस्कर गिरफ्तार

सूचना स्रोत: विदिशा वेलफेयर सोसाइटी को मंगलवार रात जानकारी मिली थी।

 

 

संभावित अपराध:

बाल श्रम निषेध कानून का उल्लंघन

मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत अपराध

भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत अपहरण या धोखे से बच्चों को ले जाना

 

 

सामाजिक संदेश:

यह घटना यह दर्शाती है कि गरीबी, बेरोजगारी और जानकारी की कमी के कारण कैसे बच्चे मानव तस्करी का शिकार बन जाते हैं। साथ ही यह भी बताती है कि सामाजिक संस्थाएं और सुरक्षा बल मिलकर अगर सजग रहें, तो कई बच्चों को इस तरह के शोषण से बचाया जा सकता है।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!