Explore

Search

January 29, 2026 8:52 am

समस्तीपुर में दिनदहाड़े सनसनी: NH-28 पर चलती कार से फेंकी गई पिस्टल, खून के निशान मिलने से हड़कंप

समस्तीपुर में दिनदहाड़े सनसनी: NH-28 पर चलती कार से फेंकी गई पिस्टल, खून के निशान मिलने से हड़कंप

समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-28 के बसढ़िया चौक पर रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चारपहिया वाहन से चलती हालत में पिस्टल सड़क पर फेंककर बदमाश फरार हो गए। घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेगूसराय से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक चारपहिया वाहन जैसे ही बसढ़िया चौक के पास पहुंची, तभी वाहन के अंदर से किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, चलती कार से एक चमचमाती पिस्टल NH-28 पर फेंक दी गई और वाहन तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गया।
पिस्टल पर खून के निशान!
सड़क पर पिस्टल गिरते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि पिस्टल के अगले हिस्से पर खून के निशान मौजूद थे, जिससे किसी गंभीर वारदात की आशंका जताई जा रही है। मौके से गुजर रहे एक अधिकारी ने भीड़ देखकर रुककर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने पिस्टल जब्त की
सूचना मिलते ही दलसिंहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिस्टल की वीडियोग्राफी कर उसे जब्त कर थाने ले गई। बताया जा रहा है कि पिस्टल पर “Made in German” लिखा हुआ है और वह लाइसेंसी हथियार हो सकता है।
SDPO का बयान
इस संबंध में दलसिंहसराय SDPO विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि
“NH-28 पर एक चारपहिया वाहन से पिस्टल फेंके जाने की सूचना मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है। सभी पहलुओं पर गंभीरता से छानबीन की जा रही है।”
इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म
घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। लोग किसी अपराधिक वारदात या आपसी संघर्ष की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस वाहन की पहचान, हथियार की सत्यता और संभावित अपराध को लेकर जांच में जुटी हुई है।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!