उधम सिंह नगर व्यवसायी आत्महत्या मामले में एसआईटी गठन
हल्द्वानी – 18, जनवरी 2026
उधम सिंह नगर के व्यवसायी सुखवंत सिंह की पुलिस प्रताड़ना के कारण आत्महत्या. 10 जनवरी 2024 को आत्महत्या की घटना. व्यवसायी सुखवंत सिंह निवासी ग्राम पैगा, थाना आईटीआई, उधम सिंह नगर. आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर शिकायत दर्ज. एसआईटी गठन और जांच व्यवस्था. आईजी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय एसआईटी का गठन. पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ नीलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में 5 सदस्यीय विशेष अन्वेषण दल की स्थापना. एसआईटी में शामिल पुलिस अधिक्षक चंपावत अजय गणपति, टनकपुर क्षेत्राधिकारी वंदना खत्री. प्रशासनिक कार्रवाई. निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए कदम. गढ़वाल रेंज के जनपद चमोली रुद्रप्रयाग से 12 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण. पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष निर्देश जारी.
शिकायत प्रक्रिया पुलिस महानिदेशक को औपचारिक शिकायत पत्र. सोशल मीडिया के माध्यम से मामले का प्रचार. विभिन्न अभियोगों की गहन विवेचना का आदेश. एसआईटी की जांच प्रक्रिया की निगरानी करें. पुलिस प्रताड़ना के मामलों पर रिपोर्टिंग के लिए स्रोत विकसित करें. न्याय व्यवस्था में सुधार संबंधी लेख लिखने की तैयारी करें. स्थानांतरित पुलिसकर्मियों की पृष्ठभूमि की जांच करें. समान मामलों के पैटर्न का विश्लेषण करें. पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ नीलेश आनंद की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) गठन. एसआईटी सदस्य: पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति, टनकपुर क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, चंपावत, निरीक्षक मनीष खत्री. निष्पक्ष जांच हेतु पुलिसकर्मी स्थानांतरण. कुल 12 पुलिसकर्मियों का तत्काल स्थानांतरण.3 उपनिरीक्षक निलंबित, 1 अपर उपनिरीक्षक, 1 मुख्य आरक्षी, 7 आरक्षी. जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग में गढ़वाल रेंज से स्थानांतरित. साक्ष्य संग्रह और आरोप परीक्षण. सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो की जांच.मृतक सुखवंत सिंह द्वारा ईमेल शिकायत का विश्लेषण. स्थानीय व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप. उधम सिंह नगर पुलिस अधिकारियों/कर्मियों पर आरोप.आई जी एस टी एफ निलेश आनंद भरणे की अध्यक्षता मे एसआईटी द्वारा घटना स्थल (क्राइम सीन) निरीक्षण. साक्ष्य संग्रह कार्य संपन्न. एसआईटी द्वारा सोशल मीडिया वीडियो का विस्तृत विश्लेषण. मृतक के ईमेल में लगाए गए आरोपों की तथ्यात्मक जांच. घटना स्थल से एकत्रित साक्ष्यों का फोरेंसिक परीक्षण. स्थानांतरित पुलिसकर्मियों से पूछताछ. उधम सिंह नगर पुलिस अधिकारियों की भूमिका की जांच






Total Users : 10053616
Views Today : 392