Explore

Search

January 29, 2026 7:34 am

पटना एम्स में हॉस्टल के कमरे से छात्र का शव संदिग्ध हालत में बरामद

पटना एम्स में हॉस्टल के कमरे से छात्र का शव संदिग्ध हालत में बरामद

बिहार की राजधानी पटना के एम्स में एमडी की पढ़ाई कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. हॉस्टल के कमरे में उनका शव पाया गया. बता दें कि यादवेंद्र साहू उर्फ अमृत्य अरविंद ओडिशा के रहने वाले थे. जो एमडी प्रथम वर्ष का छात्र थे. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

हॉस्टल के कमरे में मिला शव : पटना एम्स के हॉस्टल नंबर 10 के कमरा संख्या 515 में पढ़ाई कर रहे. पीजी प्रथम वर्ष के छात्र का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. मृतक की पहचान ओडिशा निवासी यादवेंद्र साहू उर्फ अमृत्य अरविंद के रूप में हुई है, जो एमडी प्रथम वर्ष का छात्र था. घटना के बाद से एम्स परिसर में मातम का माहौल है. वहीं एम्स प्रशासन इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है.

देर तक नहीं खुला दरवाजा तो हुआ संदेह : सूत्रों के अनुसार छात्र ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. जब देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो साथियों को शक हुआ और उन्होंने एम्स प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर छात्र का शव पाया गया. सूचना मिलते ही पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया.

आत्महत्या के मामले में फोरेंसिक जांच : फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. छात्र ओडिशा का रहने वाला था और एमडी प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहा था. परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

”यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. छात्र के परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है. अभी तक उनके परिजन यहां नहीं पहुंचे हैं. आत्महत्या की तो क्यों की इस कारण का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों के पटना आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उनके बयान के आधार पर शिकायत दर्ज होगी.”- सुशील कुमार, डीएसपी, फुलवारी शरीफ

फोरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य : पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. डीएसपी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा.

परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई : छात्र के परिजनों को पटना पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है. परिवार के आने का इंतजार किया जा रहा है. फुलवारी शरीफ एसडीपीओ सुशील कुमार ने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर जो भी शिकायत दर्ज होगी, उसकी जांच की जाएगी. फिलहाल मामला संदिग्ध है और हर एंगल से जांच की जा रही है

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!