सरस्वती पूजा में डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, बीडीओ विवेक रंजन ने दी सख्त चेतावनी
समस्तीपुर | सिंघिया
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में इस वर्ष भी सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
इस संबंध में सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्ष 2025 में लागू सभी नियम इस बार भी यथावत लागू रहेंगे।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूजा-अर्चना सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप ही की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीडीओ ने कहा कि—
डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा
अश्लील एवं आपत्तिजनक गीतों पर सख्त रोक होगी
पूजा स्थल पर शांति, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना अनिवार्य है
प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे में प्रशासन की अपील है कि सभी श्रद्धालु भक्ति और अनुशासन के साथ सरस्वती पूजा मनाएं, ताकि पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।






Total Users : 10053616
Views Today : 392