Explore

Search

November 12, 2025 9:50 pm

बांग्लादेश में रैली के दौरान हिंसा होने पर 4लोगो की मौत

 

 

बांग्लादेश में रैली के दौरान हिंसा होने पर 4लोगो की मौत

बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के गृहनगर गोपालगंज में बुधवार को हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) की रैली के दौरान हुई, जिसका नेतृत्व छात्रों ने किया था। शेख मुजीबुर रहमान की बेटी शेख हसीना देश की पूर्व प्रधानमंत्री हैं।

पिछले साल जुलाई-अगस्त में छात्र आंदोलन के कारण हिंसा हुई थी, जिसके चलते 5 अगस्त को शेख हसीना की सरकार गिर गई थी। उस आंदोलन को आगे बढ़ाने वाले छात्र नेताओं ने इस साल फरवरी में एनसीपी नाम से एक नया राजनीतिक दल बनाया।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गोपालगंज में तब तनाव बढ़ गया जब शेख हसीना के समर्थक और पुलिस आमने-सामने आ गए। हिंसा में चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए, जिनका इलाज गोपालगंज जनरल अस्पताल में चल रहा है।

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने बताया कि इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है, और जो लोग एनसीपी कार्यकर्ताओं पर हमले में शामिल थे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

#Ba

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!