Explore

Search

November 7, 2025 4:45 am

निष्पक्ष एवं भय मुक्त बिहार विधानसभा चुनाव करवाने हेतु सिंघिया में पुलिस बलों के 5कंपनी का आगमन हो चुका है

निष्पक्ष एवं भय मुक्त बिहार विधानसभा चुनाव करवाने हेतु सिंघिया में पुलिस बलों के 5कंपनी का आगमन हो चुका है

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025- सिंधिया प्रखंड अंतर्गत 139 रोसड़ा (अ०जा०) विधान सभा क्षेत्र एवं 140 हसनपुर विधान सभा क्षेत्र का मतदान दिनांक-06.11.2025 को निर्धारित है। इस हेतु निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान करने हेतु सिंघिया प्रखंड में केन्दीय सशस्त्र पुलिस बलों की 05 कम्पनी का आगमन हो चुका है, जिनके आवासन के लिए प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में आवासन की व्यवस्था की गई है। जिसमें राजकीयकृत मध्य वि० फुलहारा में BSF कम्पनी सं०- (E/173), राजकीयकृत उ० मा० वि० वारी में BSF कम्पनी सं०-(B/126), उ० मा० वि० परहट में ASSAM SAP कम्पनी सं०-(963), प्लस टू माध्यमिक उच्च विद्यालय कुण्डल 01 में ASSM SAP कम्पनी सं०- (969) एवं रा० की० कृ० मध्य विद्यालय लगमा उत्तर में BSF कम्पनी सं0- (D/151) का आगमन आवासन स्थल पर हो चुका है। बताते चले की केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आगमन होते ही वेलकम कीट उपलब्ध कराया गया है। सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के आवासन स्थल का नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार झा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सिंधिया को बनाया गया है। साथ ही आवासन स्थल पर इनके सहयोगी कर्मी के रूप में प्रभु सरदार विकास मित्र, श्रीमति आरती, स्वच्छता पर्यवेक्षक को म० वि० लगमा उत्तर, अविनाश कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं श्रीमति निलम कुमारी, विकास मित्र को उच्च मा० वि० कुण्डल 01 पंकज कुमार महतो, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं जीवछ राम, विकास मित्र को उच्च मा० वि० फुलहारा, जय जय राम यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं संतोष कुमार मांझी विकास मित्र को उच्च मा० वि० परहट एवं अनिल चौधरी, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं श्रीमति सुधीरा विकास मित्र को राजकीयकृत उ० मा० वि० वारी में टैग / संबद्ध किया गया।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!