रोसड़ा में आदित्य विजन में पूरे रोसड़ा के दूसरे दुकानों के अपेक्षा सस्ता में समान मिल रहा
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल स्थित रोसड़ा में रोसड़ा भीरहा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग में डॉक्टर अमरनाथ झा के क्लिनिक के निकट आदित्य विजन का शोरूम है जिसमें जन उपयोगी के सारे समान खरीद सकते है टीवी एलईडी फ्रिज कूलर मौसमी कूलर वाशिंग मशीन मोबाइल लैपटॉप बैटरी इनभोटर गिजर पंखा गोदरेज आयरन मशीन के अलावे अन्य कई समान खरीद सकते है जिन लोगो के पास रुपिया नहीं है और वे लोग कोई समान खरीददारी करना चाहते है तो जीरो बैलेंस पर और जीरो ब्याज पर खरीद सकते है उसके लिए चार फाइनेंस कंपनी है अभी एक विशेष ऑफर है जिसका लक्की मेगा ड्रा 31 दिसंबर को होगा यदि कोई व्यक्ति दस हजार का समान खरीददारी करते है तो उसे कार बाइक और घर मिल सकता है बताया गया की कुल 15 करोड़ का इनाम है जिसमें 155 कार 1101 बाइक और 3 घर है ब्रांच का मोबाइल नंबर 9264291022
टोलफ्री 9955555544 है
ब्रांच मैनेजर त्रिदेव जी बताया कि प्राइस मैच की पूरी गारंटी बेस्ट सर्विस सेम डे डिलेवरी सेम डे इंस्टालेशन ।बताते चले कि इन आदित्य विजन में नए प्रोडक्ट आया जिसे रोसड़ा के मुख्य पार्षद चेयरमैन श्याम बाबू सिंह तथा मैनेजर त्रिदेव कुमार ने केक और लाल फीता काटकर श्री गणेशाय किए है वही चेयर मैंन श्यामबाबू ने बताया कि रोसड़ा में आदित्य विजन खुला जिसमे हर वर्ग के लोगों के लिए सस्ते से सस्ते दर पर ब्रांडेड समान उपलब्ध है एक बार इसमें विजिट करके देखिए ।मौके पर शोरूम के कई कर्मी लोग उपस्थित थे