Explore

Search

January 29, 2026 8:50 am

अनुसूचित जनजाति एथलेटिक्स फिजिकल आठ दिवसी प्रशिक्षण संपन्न

अनुसूचित जनजाति एथलेटिक्स फिजिकल आठ दिवसी प्रशिक्षण संपन्न

खेल निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन में सम्पन्न
विक्रम सिंह
हल्द्वानी|
खेल निदेशालय उत्तराखंड के तत्वाधान एवं जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल द्वारा अनुसूचित जनजाति का दिनांक 5-1-2026 से 12-1-2026 तक बालक/ बालिका ओपन एथलेटिक्स फिजिकल आठ दिवसी प्रशिक्षण शिविर आज दिनांक 12-1-2026 को 5:00 बजे संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि माननीय नीरज पांगती वरिष्ठ सहायक अधिकारी उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी व विशिष्ट अतिथि डी एस रावत उत्तराखंड लॉन टेनिस एसोसिएशन उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति इनकम टैक्स सहायक निदेशक को जिला कीड़ा अधिकारी डॉक्टर निर्मला पंत द्वारा स्मृति चिन्ह स्वागत अभिनंदन किया मुख्य अतिथि द्वारा समस्त शिविर प्रशिक्षणाथियो को ट्रैकसूट / शूज देखकर सम्मानित किया गया इस दौरान किशोर पाल, त्रिलोक जीना, उमेश रावत, गोविंद लटवाल, अंकुश रौतेला , शशि देवी, हेमलता शाह, पूनम मेहता, कैलाश जोशी, तरुण पांडे एवं समस्त शिविर प्रशिक्षणाथिय एवं स्टेडियम में समस्त खेलो के प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों उपस्थित थे

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!