Explore

Search

November 7, 2025 6:32 am

वैशाली में मतदाता जागरूकता का अनूठा संदेश : नाव चला कर किया गया मतदान के प्रति आह्वान

वैशाली में मतदाता जागरूकता का अनूठा संदेश : नाव चला कर किया गया मतदान के प्रति आह्वान

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैशाली , श्रीमती वर्षा सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विभागों — बाल विकास परियोजना, वन स्टॉप सेंटर, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज एवं अन्य विभागों — द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को वैशाली जिले के चेचर (बिदुपुर) स्थित गंगा नदी तट पर एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विशेषता रही कि नाविकों द्वारा नाव चला कर ग्रामीणों के बीच मतदान के महत्व का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, ए.एन.एम. एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित जनसमूह के बीच मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक एवं आकर्षक स्लोगन के माध्यम से मतदान की महत्ता पर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी–सह–जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह का प्रेरक संदेश भी उपस्थित जनसमूह को सुनाया गया। अपने संदेश में उन्होंने कहा —

“मेरे प्रिय वैशाली वासियों! मैं, वर्षा सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी, वैशाली, आप सभी से अनुरोध करती हूँ कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में 06 नवम्बर 2025 को अपना कीमती वोट अवश्य दें। आइए लोकतंत्र के इस महापर्व को हम सब मिलकर खुशी-खुशी मनाएँ।”

इसके साथ ही उन्होंने “मतदान आग्रह” के रूप में वैशाली की जनता से अपील की —

“वैशाली के जनता सुनीह हमरो पुकार, तु मतदान करिह
वैशाली के जनता सुनीह हमरो पुकार, तु मतदान करिह
पहिले करिह मतदान, फिर जलपान करिह
छौ नवम्बर दिन बृहस्पतिवार, तु मतदान करिह
पहिले करिह मतदान, फिर जलपान करिह
बहुतो हई किमत तोहार एक–एक वोट के, ई.वी.एम. के बटन दबईह जरा सोच के
गणतंत्र की जननी के करिह मजबूत, तु मतदान करिह
गणतंत्र की जननी के जनता महान, तु मतदान करिह
पहिले करिह मतदान, फिर जलपान करिह
वैशाली के जनता सुनीह हमरो पुकार, तु मतदान करिह
पहिले करिह मतदान, फिर जलपान करिह।”

इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जीविका प्रतिनिधि तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!