पी.सी. हाई स्कूल पटसा में अमित किशोर राय ने संभाला चेयरमैन सह निदेशक का पदभार
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित प्रोग्रेसिव सेंट्रल हाई स्कूल, पटसा में चेयरमैन सह निदेशक का पदभार अमित किशोर राय ने ग्रहण किया। विद्यालय के पूर्व निदेशक स्वर्गीय राम किशोर राय के आकस्मिक निधन के बाद यह पद रिक्त था।
पदभार ग्रहण करने से पूर्व अमित किशोर राय ने अपने दिवंगत पिता के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया और नमन करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने पिता के शैक्षणिक आदर्शों पर चलते हुए विद्यालय को और ऊँचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि स्वर्गीय राम किशोर राय ने अनुमंडल स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। उनके मार्गदर्शन में पी.सी. हाई स्कूल पटसा ने कई शैक्षणिक उपलब्धियाँ हासिल की थीं, जिन्हें आगे बढ़ाने का जिम्मा अब अमित किशोर राय ने संभाला है।






Total Users : 10034346
Views Today : 1300