Explore

Search

November 7, 2025 6:42 am

सिंघिया में बीडीओ, सीओ और एसएचओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

सिंघिया में बीडीओ, सीओ और एसएचओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न गांवों में पोखर व नदी पर बनाए जा रहे छठ घाटों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन, अंचलाधिकारी सरिता रानी तथा थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि छठव्रती और श्रद्धालु अधिक गहराई वाले पानी में न जाएं तथा नदी किनारों को बांस की घेराबंदी कर सुरक्षित बनाया जाए। साथ ही, घाटों पर पर्याप्त रोशनी, सफाई और बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस बार करेह नदी में दोबारा बाढ़ का पानी आने से कई घाटों के किनारों पर पानी भरा हुआ है और मिट्टी दलदली हो गई है, जिससे श्रद्धालु महिलाओं को अर्घ्य देने में कठिनाइयाँ हो सकती हैं। ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष एहतियाती कदम उठाने की बात कही है।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!