सिंघिया में एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित
समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) विवेक रंजन की अध्यक्षता में एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुस्लिम अंसारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात प्रसून, आंगनबाड़ी परियोजना (ICDS) से एलएस, यूनिसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
बैठक में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की स्कूलों में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण से शत-प्रतिशत आच्छादित करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु एक ठोस कार्य योजना तैयार करने पर सहमति बनी।
इस क्रम में, क्षेत्र के सभी राजकीय मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक विशेष बैठक आगामी 2 अगस्त को बीआरसी सिंघिया परिसर में बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।






Total Users : 10034353
Views Today : 67