Explore

Search

January 29, 2026 7:32 am

जयंती पर याद याद किए गए चंद्रशेखर आजाद

जयंती पर याद याद किए गए चंद्रशेखर आजाद

 

प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकचनरपत में चंद्रशेखर आजाद की समारोहपूर्वक जयंती मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान शिक्षक-राम कुमार सहनी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भबरा गांव में हुआ था।इनका पूरा नाम चंद्रशेखर सीताराम तिवारी था।राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मो फैयाज अहमद ने चंद्रशेखर आजाद के कथन को दोहराया और कहा कि “मैं आजाद था,आजाद हूं और आजाद ही रहूंगा। मां भारती की स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीद की जयंती पर आज पूरा देश कोटि-कोटि नमन कर रहा है।श्रीअहमद ने वर्ग पंचम के छात्र मयंक कुमार को इनकी प्रतिमूर्ति के तौर पर हू-बहू उतार दिया,जिससे छात्र/छात्राओं में मेकअप करने की कला को विकसित करने का मौका मिल सके।सहायक शिक्षक मनोहर कुमार ने अंग्रेज़ो के खिलाफ इनकी विस्तृत छवि पर प्रकाश डालते हुए काकोरी कांड,सांडर्स हत्या आदि को बताया ।
विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार, ममता कुमारी,विकास पासवान, कृष्ण कुमार पंडित तथा सभी छात्र, छात्राओं ने इन्हें नमन करते हुए, देश-भक्ति का प्रण लिया गया।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!