उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमंडल, राकेश रंजन के द्वारा कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को मतदान दिवस के अवसर पर उनको प्राप्त होने वाले सर्वैतनिक अवकाश की जानकारी दी गई ।
उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमंडल, राकेश रंजन के द्वारा #बिहार_विधानसभा_चुनाव 2025 के अवसर पर #स्वीप एक्टिविटी के तहत #समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के दो बड़े निर्माण कार्यस्थलों का श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कल्याणपुर राजीव कुमार के साथ भ्रमण कर वहां कार्यरत सभी कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को मतदान दिवस के अवसर पर उनको प्राप्त होने वाले सर्वैतनिक अवकाश की जानकारी दी गई ।
सर्वप्रथम उप श्रमायुक्त के द्वारा कल्याणपुर प्रखंड के जटमलपुर पंचायत में निर्माणा धीन एससी एसटी आवासीय हॉस्टल का भ्रमण कर वहाँ कार्यरत सैकड़ो निर्माण श्रमिकों एवं अन्य कामगारों को यह जानकारी दी गई कि सचिव, श्रम संसाधन विभाग के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु निर्धारित मतदान दिवस 6 नवंबर और 11 नवंबर को सभी कामगारों हेतु सवैतनिक अवकाश दिए जाने का आदेश निर्गत किया गया है ।
यह प्रावधान लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135(ख ) के तहत दिया गया है ।
उप श्रमायुक्त के द्वारा इस आदेश की कॉपी नियोजक एवं ठेकेदार को उपलब्ध कराई गई ।
इसके बाद उप श्रमायुक्त तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कल्याणपुर के द्वारा अकबरपुर में निर्माणाधीन दरभंगा आमस सिक्स लेन सड़कके निर्माण कार्य स्थल तथा कंपनी के कैंप में जाकर वहां कार्यरत सभी कामगारों एवं निर्माण श्रमिकों को भी 6 नवंबर तथा 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्धारित मतदान दिवस को संवैधानिक अवकाश दिए जाने संबंधी जानकारी दी गई तथा वहां कार्यरत सभी कामगारों एवं श्रमिकों से अनुरोध किया गया कि सभी लोग मतदान दिवस को अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं ।
इसके पश्चात अपराह्न में उप श्रमायुक्त के द्वारा समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में संचालित सुगर मिल का भी भ्रमण किया गया जहां उनके साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी हसनपुर सुनीति कुमारी तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रोसड़ा वेदवती उपस्थित थी ।
वहीं शुगर मिल के मैनेजमेंट के तरफ से भी प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
वहां कार्यरत सैकड़ो की संख्या में श्रमिक उपस्थित थे जिन्हें संबोधित करते हुए उप श्रमायुक्त के द्वारा बताया गया की 6 नवंबर एवं 11 नवंबर को मतदान दिवस के दिन सभी कामगारों एवं श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश प्राप्त करने का अधिकार है और सभी कामगार एवं श्रमिक मतदान दिवस को मतदान अवश्य करें अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि एवं सरकार का चुनाव करें तथा अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
उप श्रमायुक्त के द्वारा सुगर मिल के नियोजन एवं मैनेजमेंट प्रतिनिधि को यह निर्देश दिया गया की मतदान दिवस को वे सभी कामगार एवं श्रमिकों को निश्चित रूप से सवैतनिक अवकाश देंगे तथा सभी को प्रेरित करेंगे कि वे अपना मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी कामगारों एवं श्रमिकों की भी भागीदारी सुनिश्चित हो ।
यह हम सब का सामूहिक दायित्व है कि हम लोग लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और इसमें सभी श्रमिकों एवं कामगारों की भी भागीदारी जरूरी है ।






Total Users : 10034352
Views Today : 49