दीदी दिव्यांशी का अगरौल में श्रीराम विवाह कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु
चीफ एडिटर – कृष्ण कुमार संजय (मो. 9973956223)
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम में आयोजित माता काली पूजा के अवसर पर वृंदावन की महान सुप्रसिद्ध कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी द्वारा आज भगवान श्रीराम कथा का भव्य प्रवचन किया गया।
दीदी दिव्यांशी ने अपने मधुर वचनों में पुरुषोत्तम श्रीराम और माता सीता के विवाह प्रसंग का ऐसा अद्भुत वर्णन किया कि कथा पंडाल में उपस्थित हजारों श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो उठे। जैसे ही श्रीराम-सीता विवाह का प्रसंग आया, पूरा वातावरण “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज उठा। महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग – सभी भक्तिभाव में झूमने लगे।
कथा के दौरान दीदी दिव्यांशी की दिव्य वाणी और आध्यात्मिक दृष्टि ने श्रोताओं के हृदय को स्पर्श कर लिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि ऐसा दिव्य प्रवचन सुनना वास्तव में एक अलौकिक अनुभव था।
मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव सह पुलिस मित्र शशिभूषण झा, कोषाध्यक्ष शिक्षक दिनेश सिंह, अमीर सिंह, शिक्षक ज्ञानेश्वर झा, मनोज झा, रंजीत सिंह, देबू सदा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कथा श्रवण करने पहुंचे श्रद्धालुओं में दिलीप सहनी, शशिभूषण यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक पृथ्वी चंद्र यादव, राय चंद्र यादव सुनील कुमार ,राकेश कुमार ,संतोष कुमार महेश सिंह सेवा निवृत शिक्षक ,गौरी शंकर यादव ,गौरी यादव ,अभिषेक कुमार मनोज कुमार सियाशरण यादव ,राम कुमार, प्रवीण कुमार ,अशोक कुमार ,राजू कुमार ,मणिकांत कुमार ,जय कुमार ,विजय कुमार ,सुनील कुमार सहित आसपास के गांवों के अलावे कई गांव दूर दूर से आए हजारों भक्त सम्मिलित हुए।
बताया गया कि दीदी दिव्यांशी की प्रसिद्धि इतनी है कि उनका नाम सुनते ही दूर-दूर के श्रद्धालु कथा में सम्मिलित होने पहुंच जाते हैं।






Total Users : 10034352
Views Today : 66