जहांगीरपुर प्राथमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
दीप प्रज्वलन कर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ
बिहार के समस्तीपुर जिले के जहांगीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी, विवेक रंजन अंचलाधिकारी सरिता रानी, प्रखंड प्रमुख बिरजू साहू एवं उप-प्रमुख रिंकू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया अरविंद कुमार सिंह, गोपाल सिंह, अर्जुन सिंह, रामदुलार पासवान, बीरचंद्र यादव, राजेश कुमार रौशन, मोहन यादव, नीतीश शर्मा, मुकेश पासवान सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवि रौशन कुमार, शिक्षिका साधना कुमारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसे देखकर उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। अतिथियों ने शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन और अंचलाधिकारी सरिता रानी को सम्मानित किया गया






Total Users : 10053610
Views Today : 314