बिहार में दो सगे भाइयों पर अंधाधुंध फायरिंग, 1 ने तोड़ा दम, दूसरा गंभीर
भोजपुर: जिले के आयर थाना क्षेत्र के भेड़री गांव में गुरुवार की रात भूमि विवाद ने खूनी रूप ले लिया. खेत जोतने के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान भेड़री गांव निवासी हरी किशोर सिंह के 42 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान सिंह के रूप में हुई है, जबकि उनका छोटा भाई ददन सिंह (40 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
भूमि विवाद में फायरिंग: परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, गुरुवार की देर रात खेत जोतने को लेकर गांव में विवाद हुआ था. इसी विवाद को लेकर गोतिया के कुछ लोग रात में श्रीभगवान सिंह और ददन सिंह के घर पर आ धमके और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. श्रीभगवान को एक गोली बाईं छाती में और एक गोली बाएं हाथ में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
“लल्लू गोली मारा है. जमीन को लेकर हत्या की गई है. 14 बिगहा जमीन का मामला है. अपना खेत बोलकर गोली मारा है. हम दूसरी जमीन पर खेत जोत रहे थे. चार लोगों ने गोली मारी है.”- बर्फी, मृतक के परिजन
एक की हालत नाजुक: उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, घायल ददन सिंह को दाहिने कमर में गोली लगी है. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
‘आपसी रंजिश में गोतिया ने चलाई गोली’: घटना की जानकारी मिलते ही आयर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. भोजपुर एसपी राज ने बताया कि घटना भूमि विवाद का परिणाम है. आपसी रंजिश के कारण गोतिया के लोगों के बीच गोलीबारी हुई है, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
“आरोपियों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.”- राज, एसपी, भोजपुर
भोजपुर में बेलगाम अपराधियों ने बुधवार को भी दो दोस्तों को मौत के घाट उतार दिया था. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित बस स्टैंड नंबर 1 के पास बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की सात गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं बाइक पर पीछे बैठे उसके दोस्त को भी गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.






Total Users : 10035934
Views Today : 1130