पटना डीएम ने सीढ़ी और छठ घाट का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी, पटना द्वारा बख्तियारपुर में सीढ़ी घाट का भ्रमण कर छठ महापर्व, 2025 की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को छठव्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये शौचालय, पेयजल, चेंजिंग रूम, घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, कंट्रोल रूम, एसडीआरएफ-एनडीआरएफ टीम की तैनाती सहित उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात-प्रबंधन के लिए मानकों के अनुरूप सभी प्रबंधन सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया। ग्रामीणों से भी फीडबैक लिया गया। अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर पूर्णतः दुर्घटना-रहित एवं छठव्रतियों तथा श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रशासनिक सुविधा-युक्त व्यवस्था के लक्ष्य के अनुरूप तीव्र गति से तैयारी करने का निदेश दिया गया।
Author: K k sanjay
Post Views: 377






Total Users : 10034346
Views Today : 1316