Explore

Search

November 7, 2025 6:27 am

रोसड़ा विधान परिषद के सिंधिया प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का पुनः भौतिक सत्यापन किया गया है 

रोसड़ा विधान परिषद के सिंधिया प्रखंड के कई मतदान केंद्रों का पुनः भौतिक सत्यापन किया गया है

 

139 रोसड़ा विधानसभा अंतर्गत सिंधिया प्रखंड के वैसे सभी मतदान केंद्रों का पुनः भौतिक सत्यापन किया गया जिसके बारे में सेक्टर पदाधिकारी द्वारा सुविधाओं का अभाव संबंधी प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय में समर्पित किया गया था। सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध पाया गया। कहीं-कहीं शौचालय की मरम्मती की आवश्यकता है। उस मतदान केंद्रों पर शौचालय की मरम्मती करा दी जाएगी। विद्यालय में अवस्थित मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रधानाध्यापक को पत्र प्रखण्ड कार्यालय से निर्गत किया जा चुका है। आज दिनांक 22/ 10/2025 ( गुरुवार) को 139 रोसड़ा विधानसभा अंतर्गत सिंधिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 235, 234, 215,210,211, 216,206,207,185, 186, 189, 190,191 एवं 192 का भौतिक सत्यापन किया गया। मौके पर शिक्षक मनोज साफी एवं मोo सोहराब आलम मौजुद थे।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!