Explore

Search

January 29, 2026 8:50 am

राजद नेत्री विभा देवी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जन सुराज पर साधा निशाना

राजद नेत्री विभा देवी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जन सुराज पर साधा निशाना

समस्तीपुर/हसनपुर।
हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की राजद की वरिष्ठ नेत्री एवं भावी प्रत्याशी विभा देवी ने जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जन सुराज अभियान पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने बिथान में 17 अगस्त को आयोजित जन सुराज की भीड़ को “भाड़े की भीड़” बताते हुए कहा कि इसका असर बाढ़ के पानी की तरह है – आते समय सबको दिखता है लेकिन सूखने पर कोई देखने वाला नहीं होता, ठीक वैसा ही हश्र जन सुराज का होगा।

जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रेसवार्ता के अलावा उन्होंने नकुनी, आतपुर, कुंडल, सिरसिया, राजघाट और केवलासी समेत कई गांवों का दौरा कर जनता से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गरीबों को आज भी रहने के लिए जमीन और पक्का घर तक उपलब्ध नहीं है, बिजली की समस्या है और सरकार केवल कागजी खानापूर्ति कर रही है।

लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए विभा देवी ने बिहार में एनडीए सरकार को बदलकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। उन्होंने एक नया नारा भी सुनाया –
“न त्रिशूल, न तलवार, न खंजर पसंद है, आम आदमी को प्यार का मंज़र पसंद है,
इस बार पलटू चाचा से तेजस्वी पसंद है।”

विभा देवी ने कहा कि वे भावी प्रत्याशी के रूप में लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रही हैं और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!