समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने किया मीडिया/सोशल मीडिया/एमसीएमसी कोषांग का उद्घाटन, भ्रामक खबरों पर होगी त्वरित कार्रवाई
जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर रोशन कुशवाहा ने किया मीडिया/सोशल मीडिया/एमसीएमसी कोषांग का उद्घाटन, भ्रामक खबरों पर होगी त्वरित कार्रवाई
समस्तीपुर
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, जिला पदाधिकारी समस्तीपुर, रौशन कुशवाहा, ने आज जिला मुख्यालय में मीडिया/सोशल मीडिया/एमसीएमसी कोषांग का विधिवत उद्घाटन किया। यह कोषांग निर्वाचन अवधि के दौरान सभी प्रकार के मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पैनी निगरानी रखने के लिए स्थापित किया गया है।
उद्घाटन के पश्चात, ज़िला पदाधिकारी श्री कुशवाहा ने कोषांग के पदाधिकारियों को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर बारीकी से नज़र रखी जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया की शुचिता बनी रहे।
मुख्य निर्देश:
भ्रामक खबरों पर त्वरित कार्रवाई: डीएम ने ज़ोर देकर कहा कि यदि किसी भी प्लेटफॉर्म पर कोई भी भ्रामक खबर या आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन करने वाली सामग्री पाई जाती है, तो उसे अविलंब संबंधित विभाग को सूचित कर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
दैनिक प्रतिवेदन: कोषांग के सदस्यों को प्रतिदिन प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, केबल नेटवर्क एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी राजनैतिक दल/ अभ्यर्थी के पक्ष में प्रकाशित खबरों, एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर व्यय अभ्यर्थी कोषांग में जमा करना होगा।
तत्परता और एकाग्रता: श्री कुशवाहा ने कोषांग के कार्य को “बहुत ही महत्वपूर्ण” बताते हुए सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता और एकाग्रता के साथ करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर नजारत उप समाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग, श्री रजनीश कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री विनोद कुमार, तथा अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
यह कोषांग चुनाव की पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।






Total Users : 10034349
Views Today : 14