Explore

Search

November 7, 2025 6:01 am

समस्तीपुर डीएम ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को किया निलंबित

समस्तीपुर डीएम ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को किया निलंबित

बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में पद स्थापित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार प्रसाद को भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोपों के चलते डीएम सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष रोशन कुशवाहा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें उजियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबन अवधि में रंजीत कुमार प्रसाद का मुख्यालय जिला स्वास्थ्य समिति, समस्तीपुर निर्धारित किया गया है और उन्हें एचआर पॉलिसी के तहत जीवन निर्वहन भत्ता प्राप्त होगा।

बता दें कि विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति को एक लिखित शिकायत सौंपकर बीएचएम पर गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत के अनुसार, मार्च 2025 में आयोजित एएनएम की मासिक बैठक के दौरान प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केंद्र से पांच-पांच हजार रुपये की मांग की गई थी। यह राशि ऑडिट के नाम पर मांगी गई थी। शिकायत के साथ कई स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी प्रस्तुत किया गया था। इसके अलावा बीएचएम के कथित रुपयों के लेन-देन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!