सिंघिया बीडीओ पहुंचे नदी के पानी का निरीक्षण करने
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना प्रभारी के घोरहा ग्राम स्थित एक नहर में आए जीबछ नदी के पानी का निरीक्षण करने पहुंचे सिंघिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन उन्होंने निरीक्षण के दौरान कुछ बढ़े हुए पानी को देखते ही आपदा विभाग और फ्लड कंट्रोल विभाग के अधिकारी को पानी रिसाव स्थल पर पानी के रिसाव बंद करवाने को कहे ।बताते चले कि उक्त जगह पर पानी का रिसाव होने पर अधिकारी लोगो को पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय ग्रामीण लोगों ने अपने स्तर से मिटी भरकर रिसाव बंद करने में जुट गया था।
Author: K k sanjay
Post Views: 399






Total Users : 10034352
Views Today : 64