सास के प्यार में पागल हुआ दामाद
यूपी के कासगंज में सास और दामाद के रिश्ते को कलंकित करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक अपनी सास के प्यार में पागल दामाद ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला परसी गांव का है. यहां दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को घर के बरामदे में 20 वर्षीय शिवानी का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, मृतका शिवानी की शादी वर्ष 2018 में नगला परसी निवासी प्रमोद से हुई थी. परिजनों का आरोप है कि प्रमोद के अपनी सास के साथ अवैध संबंध थे. इस वजह से परिवार में हर दिन झगड़ा होता था. बताया जा रहा है कि इसी रिश्ते के चलते प्रमोद अपनी पत्नी शिवानी से आए दिन मारपीट करता था. दो दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में प्रमोद ने पत्नी की हत्या कर दी.
इस घटना के बाद आरोपी पति प्रमोद अपने परिजनों के साथ घर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, सास और दामाद के कुछ आपत्तिजनक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामले में फिलहाल मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पति प्रमोद सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सभी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.






Total Users : 10053616
Views Today : 396