Explore

Search

January 29, 2026 6:13 am

यूपी में बैठकर शिक्षिका बिहार में बना रही थी हाजिरी

यूपी में बैठकर शिक्षिका बिहार में बना रही थी हाजिरी

 

बिहार के स्कूलों में शिक्षक की फर्जी हाजिरी का मामला एक बार फिर उजागर हुआ है. शिक्षिका से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही वेतन स्थगित कर दिया गया है. सही जवाब नहीं पाये जाने पर शिक्षिका पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है.

बनारस में बैठकर बिहार में बनायी हाजिरी : मामला भागलपुर जिले के इस्माइलपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय 519 टोला का है. आरोप है कि बीपीएससी से चयनित विद्यालय की शिक्षिका उपासना सिंह ने 2 मई की हाजिरी ई-शिक्षा कोष पोर्टल के मार्क ऑन ड्यूटी का उपयोग कर स्कूल से 502 किमी दूर बनारस उत्तर प्रदेश में बैठकर बनाई है.

शिकायत के बाद मामला प्रकाश में आया : दरअसल, इस मामले की जानकारी तब हुई, जब मावाड़ी इस्माइलपुर के रहने वाले सोहन मंडल ने शिक्षिका को लेकर ऑनलाइन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास शिकायत की. परिवादी ने अपने आवेदन में लिखा था कि शिक्षिका लंबे समय से स्कूल से गायब हैं, इसके बावजूद भी उनका अटेंडेंस स्कूल में बन रहा है. जिसके बाद जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने इसकी जांच करने का निर्देश दिया.

जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया गया : शिक्षा विभाग द्वारा डीपीओ स्थापना के नेतृत्व में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस्माइलपुर द्वारा इसकी जांच की गई. जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि शिक्षिका द्वारा 2 मई को स्कूल से बाहर रहने के बावजूद घर से ही हाजिरी बना ली, जो स्कूल के लोकेशन से लगभग 502 किलोमीटर दूर था.

लिया गया एक्शन : इसके बाद लोक प्राधिकार ने इसकी सुनवाई की, जिसमें शिक्षिका अनुपस्थिति रही. लोक प्राधिकार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) उस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दोषी शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही वेतन भी स्थगित कर दिया गया है.

”शिक्षिका उपासना सिंह को शोकोज किया गया है और उनका वेतन तत्काल रोक दिया गया है. जवाब मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी.”- बबीता कुमारी, डीपीओ स्थापना, भागलपुर

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!