सिंघिया में शराब न पीने पर युवक को शराब भट्ठी में झोंका, हालत गंभीर — डीएमसीएच रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बंगरहटा पंचायत के घोरहा ग्राम में एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, घोरहा निवासी श्रवण मुखिया छठ पूजा के बाद गांव के ही एक शराब कारोबारी के घर शराब पीने गया था। बताया जाता है कि शराब कारोबारी उस समय शराब बना रहा था और उसने श्रवण से पानी भरने को कहा, लेकिन जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया, तो उसे जलती हुई शराब निर्माण भट्ठी में धकेल दिया।
घटना के बाद श्रवण बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सिंघिया पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सिंघिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।






Total Users : 10034349
Views Today : 22