Explore

Search

November 7, 2025 5:47 am

मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है

मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है

मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं जो चौंकाने वाले हैं। साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी बेरहमी से सौरभ का कत्ल करने के बाद अब जेल की सलाखों के पीछे हैं। साहिल तो सिंगल है लेकिन मुस्कान की एक 6 साल की बेटी भी है। अब मां ने अपनी बेटी पीहू के लिए कुछ ऐसा बोला है जिससे सभी हैरान हैं और मां की ममता पर भी सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर मुस्कान ने ऐसा क्या कहा।

बेटी को लेकर क्या बोली मुस्कान
DNA की रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान ने जेल में बोला कि उसे अपनी बेटी की बिल्कुल भी याद नहीं आती है। मुझे तो बस साहिल के साथ रहना है। इस बात को सुन सभी हैरान हैं कि क्या एक मां अपनी छोटी सी बेटी के लिए ऐसा कैसे बोल सकती है। वो साहिल के प्यार में इतनी पागल है कि उसे अपनी बेटी भी नजर नहीं आ रही है। उससे जब पूछा गया कि मर्डर करते हुए तुम्हे साहिल का ख्याल नहीं आया तो वो बोली कि उसे सिर्फ साहिल से प्यार है और किसी से नहीं है।

बताया जा रहा है कि जेल में जब मुस्कान से पूछा गया कि तुमने सौरभ को क्यों मारा? इस पर वो बोली कि उसने सौरभ की हत्या साहिल की मां के कहने पर की थी। अभी भी उसे साहिल की मां नजर आती है। कथित तौर पर साहिल ने भी यही कहा कि मुस्कान को उसकी मां नजर आती है और वो कभी झूठ नहीं बोलती वो जो बोलेगी मैं वो करूंगा।
साहिल और मुस्कान के परिवार वालों ने तो उससे किनारा कर लिया है। इसी बीच दोनों की डिमांड पर उन्हें सरकारी वकील मिल गया है। दोनों का केस लड़ने के लिए रेखा जैन का नाम सामने आया है। ऐसे में आरोपियों को अंधेरे में उजाले की एक किरण नजर आई है। हालांकि उनके खिलाफ सबूत इतने पुख्ता हैं कि उनका बचना मुश्किल ही नजर आ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि मुस्कान और साहिल से जेल में अन्य कैदी भी गुस्से में हैं।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!