*राजद द्वारा आहूत 17 फरवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि दिवस पटना के बजाय सीतामढ़ी में मनाया जायेगा : रणविजय साहू*
समस्तीपुर। राष्ट्रीय जनता दल के मोरवा विधायक सह प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे दिन से राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित करने का निर्देश किया गया था, जो स्थगित किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में दिनांक 17 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे दिन से सीतामढ़ी जिला के सोनवर्षा प्रखंड अंतर्गत श्रीनंंदीपत जीतू उच्च विद्यालय के प्रांगण में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी पुण्यतिथि दिवस कार्यक्रम का आयोजन होना तय किया गया है। श्री साहू ने बताया कि अब यह कार्यक्रम राष्ट्रीय जनता दल द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2025 को सीतामढ़ी जिला के श्रीनंंदीपत जीतू उच्च विद्यालय सोनवर्षा बाजार के मैदान आयोजित की गई है। राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव विधायक रणविजय साहू ने प्रदेश के सभी राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि 17 फरवरी को श्रीनंंदीपत जीतू उच्च विद्यालय सोनवर्षा बाजार के मैदान में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।






Total Users : 10034352
Views Today : 59