सिंघिया बाजार में पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं रहने से लोगो को जाम में परेशानी हुई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया बथान चौक और कलाली चौक पर दीपावली और धन तेरस जैसे महान पर्व को लेकर खरीद बिक्री किए जाने को लेकर लोगो का काफी भीड़ लग गया वही भारी वाहनों का दिन में परिचालन किए जाने से जाम लगने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया है फिर भी स्थानीय पुलिस पदाधिकारी विशाल कुमार सिंह के द्वारा उक्त चौक पर किसी पुलिस बल या ग्रामीण चौकीदार का प्रतिनियुक्ति नहीं किया गया है यदि इस जगह पर किसी पुलिस बल या ग्रामीण चौकीदार का प्रतिनियुक्ति कर दी जाती तो जाम लगाने वाले गाड़ी वालो पर लगाम लग सकता
Author: pnews
Post Views: 188