ईलमासनगर स्थित राम जानकी मंदिर (चकोटी मठ) में एक बृहद् स्वास्थ्य सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सम्राट अशोक सेवा संस्थान एवं रामकृष्ण सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में समस्तीपुर जिले के ईलमासनगर स्थित राम जानकी मंदिर (चकोटी मठ) में एक बृहद् स्वास्थ्य सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ! उक्त शिविर में 515 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच कराया जिनमें से लगभग 80 लोगों को गंभीर बीमारी की जांच हेतु स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल दरभंगा बस से लाया गया ! जहां इनका गहन जांच करके ऑपरेशन आदि इलाज किया जाएगा ! शिविर के अंतर्गत 15 लोगों ने अपना रक्तदान किया ! सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं हैंडबैग देकर सम्मानित किया गया ! बिहार एन जी ओ संघ के सचिव चर्चित अधिवक्ता डॉ संजय कुमार बबलू ने कहा सम्राट अशोक सेवा संस्थान वास्तव में सेवा क्षेत्र में एक नया आयाम पूरे देश में जोड़ रहा है ! आचार्य ललित शास्त्री को लगातार प्रयास के लिए उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं सदैव आपके साथ हूँ !
मठ के महंत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बाबा रामसेवक दास जी महाराज जी के सानिध्य में कई जिलों से हजारों श्रद्धालु शिष्यगण गुरु दर्शन एवं पूजन का लाभ लेने की भीड़ संध्या तक लगी हुई थी ! कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार श्री अशोक चौधरी जी, समस्तीपुर के सांसद शांभवी चौधरी जी एवं स्थानीय विधायक वीरेंद्र पासवान जी भी गुरु जी का आशीर्वाद लेने कार्यक्रम में पहुंचे ! अपने संबोधन के दौरान मंत्री जी ने मंदिर के शिखर के निर्माण के लिए स्वैच्छिक कोष से 1 लाख एक हज़ार रुपए देने की घोषणा किए ! सांसद शांभवी चौधरी जी ने धर्म के विकास के लिए अपना तन मन धन तीनों लगा देने की बात कही ! बहु प्रतीक्षित सड़क भी अति शीघ्र बनाए जाने की बात उन्होंने कही !






Total Users : 10034353
Views Today : 71