Explore

Search

November 7, 2025 6:24 am

सोहमा में मनरेगा योजनाओं की जांच, धांधली की शिकायत पर पहुँचे सहायक अभियंता

सोहमा में मनरेगा योजनाओं की जांच, धांधली की शिकायत पर पहुँचे सहायक अभियंता

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड क्षेत्र के सोहमा पंचायत में मनरेगा योजनाओं में धांधली की शिकायत के बाद सोमवार को सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने स्थल जांच की। उप विकास आयुक्त समस्तीपुर के आदेश पर यह जांच की गई। अभियंता ने पंचायत में चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन तैयार कर उप विकास आयुक्त को सौंपा जाएगा। बताते चलें कि सोहमा पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी प्रमोद कुमार यादव ने 6 जुलाई 2025 को CPGRAMS पोर्टल पर परिवाद संख्या DORLD/E/2025/0007077 दर्ज कर मनरेगा अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं में अनियमितता व धांधली की शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कुछ कार्य कागजों पर पूरे दिखाए गए हैं, जबकि स्थल पर वे अधूरे हैं। कुछ कार्य तो सिर्फ कागजों पर ही पूर्ण हो गया है। पैसा पूरी निकासी कर लिया गया है। इस शिकायत पर ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने बिहार के मनरेगा आयुक्त को जांच का निर्देश दिया। इसके बाद यह मामला उप विकास आयुक्त, समस्तीपुर के पास पहुँचा, जिन्होंने सहायक अभियंता को स्थल जांच का आदेश दिया। सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने सोमवार को सोहमा पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से +2 उच्च विद्यालय सोहमा परिसर में चल रहे योजनाओं का जांच किया। अभियंता ने बताया कि जांच कर प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त को सौंपा जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत में कई योजनाएँ केवल कागज पर चल रहा हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कार्य अधूरा या निम्न गुणवत्ता का है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए पूरी पंचायत की जांच जरूरी है, केवल विद्यालय परिसर में जांच पर्याप्त नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि शिकायत दर्ज करने के बाद पहली बार किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। लोगों को उम्मीद जगी है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई होगी। सहायक अभियंता ने कहा कि वे सभी तथ्यों को निष्पक्षता से प्रतिवेदन में शामिल करेंगे, ताकि उचित कार्रवाई किया जा सके। बिथान प्रखंड क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से मनरेगा योजनाओं में अनियमितता को लेकर ग्रामीण लगातार आवाज उठा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासनिक जांच के बाद कौन-कौन जिम्मेदार ठहराए जाते हैं। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार निराला, तकनीकी सहायक संजय कुमार, कनीय अभियंता प्रजापति, पंचायत रोजगार सेवक शानू कुमार, मो• शकीर शहाब, राम कुमार, अजय कुमार समेत आदि कर्मी मौजूद थे।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!