सिंघिया नगर पंचायत में खुशी का छठ पर्व गम में बदल गया
समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिवैया ग्राम में छठ पूजा की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक मासूम बच्ची की बिजली के करेंट लगने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका राजू सिंह की पुत्री बताई जाती है। घटना उस समय हुई जब बच्ची कोई समान लाने गई थी की बिजली करेंट लग गया
परिजन आनन-फानन में उसे सिंघिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि आज पूरे परिवार में छठ महापर्व को लेकर खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे परिवार और गांव को शोक में डूबा दिया। पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा छा गया है
Author: K k sanjay
Post Views: 313






Total Users : 10034345
Views Today : 1293