अगरौल में दीपावली के दिन दीदी दिव्यांशी ने सुनाई श्री राम कथा
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम में मां काली पूजा के अवसर पर दीपावली के शुभ दिन वृंदावन की महान तेजस्वी एवं सुप्रसिद्ध कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी के द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव सह पुलिस मित्र शशिभूषण झा, कोषाध्यक्ष एवं शिक्षक दिनेश सिंह, डॉ. मनोज झा, कुणाल यादव, रंजीत सिंह, अमीर सिंह, ज्ञानेश्वर झा सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कथा के दौरान श्रद्धालु भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन और मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप से भावविभोर हो उठे। दीपावली की रात अगरौल का वातावरण भक्ति और प्रकाश से आलोकित हो गया।
Author: K k sanjay
Post Views: 121






Total Users : 10034349
Views Today : 14