Explore

Search

November 18, 2025 6:38 am

सिंघिया में पक्का मकान में भीषण चोरी, लाखों के जेवरात और कपड़े चोरी – पुलिस जांच में जुटी

सिंघिया में पक्का मकान में भीषण चोरी, लाखों के जेवरात और कपड़े चोरी – पुलिस जांच में जुटी

समस्तीपुर (बिहार), 17 जुलाई:
सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया नगर पंचायत के कलाली चौक के पास बीती रात एक पक्के मकान में भीषण चोरी की वारदात हुई है। जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू कुमार के घर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और कीमती कपड़े चुरा लिए।

चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब मकान मालिक घर पर मौजूद नहीं थे। परिजनों ने आशंका जताई है कि चोरों ने मुख्य गेट छोड़कर मकान के पिछले हिस्से से बाउंड्री फांदकर प्रवेश किया और दरवाजे का ताला तोड़कर घर के भीतर घुसे। चोरी गए सामान की विस्तृत सूची अभी तक सामने नहीं आ सकी है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने सिंघिया थाना पुलिस से डॉग स्क्वायड की मदद की मांग की है। सूचना मिलते ही सिंघिया थाना अध्यक्ष राज किशोर राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

बाजार से सटे और मुख्य सड़क किनारे स्थित इस पक्के मकान में हुई चोरी ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कुछ देर में वीडियो न्यूज भी देखिएगा

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!