Explore

Search

November 18, 2025 5:52 am

सिंघिया में जिम लगाने में भारी पैमाने पर लुट खसूट किया गया

सिंघिया में जिम लगाने में भारी पैमाने पर लुट खसूट किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा जिम लगाया गया है जिसे 6महीना से 1वर्ष होते होते टूट फूट गया ।और योजना स्थल पर योजना बोर्ड तक नहीं लगाया गया क्योंकि आम लोगों को इस योजना के बारे जानकारी मिल जाएगी कि कितना खर्च हुआ है।जानकार लोगो से जानकारी मिली कि जिम पोर्टल से एक ही आइपीअड्रेस जिम की खरीददारी किया गया जो नियम के विरुद्ध है 2लाख का समान 9लाख में खरीददारी किया गया लेकिन गुणवत्ता की बात किया जाएगा तो कमिंसन का भेंट चढ़ गया । फिर भी जिम योजना का जांच आज तक किसी अधिकारी के द्वारा नहीं किया गया । स्थानीय लोग प्रखंड स्तर पर शिकायत कर थक गया परंतु कोई सुनने वाला नहीं प्रेस में न्यूज छप गया मगर मामला ढाक के तीन पात बनकर रह गया है। विद्यालय में घटिया जिम लगाए जाने से छात्रों में भी बड़ी दुखी देखने को मिला वही कई विद्यालय के शिक्षक भी इस योजना से नाराजगी व्यक्त किया मगर खुलकर शिकायत करने से डर रहा है ।चुकी इस लूट खसूट धंधे में सरकार के सरकारी कर्मी से लेकर बड़े बड़े माफिया ठीकेदार लोग संलिप्त है ।यह जिम योजना इस बार एनडीए सरकार को बिहार विधान सभा चुनाव में सिर का दर्द बनेगा ।कई लोगो ने नाम नहीं छापने की बाते बताते हुए सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में लगाए गए जिम योजना की जांच समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया है

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!