Explore

Search

November 7, 2025 5:25 am

समस्तीपुर जिले के सभी प्रखंडों में वेबकास्टिंग की तैयारी पूरी — डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर सॉकेट इंस्टॉलेशन कार्य संपन्न

समस्तीपुर जिले के सभी प्रखंडों में वेबकास्टिंग की तैयारी पूरी — डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर सॉकेट इंस्टॉलेशन कार्य संपन्न

समस्तीपुर, 27 अक्टूबर 2025 │

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को पारदर्शी और तकनीक-संचालित बनाने की दिशा में समस्तीपुर जिला प्रशासन ने एक और महत्वपूर्ण कदम पूरा कर लिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग सॉकेट इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस संबंध में प्रखंड समस्तीपुर, पटोरी और शिवाजीनगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने प्रमाणित किया है कि उनके प्रखंडाधीन सभी मतदान केन्द्रों पर दिए गए निर्देशानुसार वेबकास्टिंग हेतु सॉकेट (Socket) इंस्टॉलेशन एवं सेंकिट की व्यवस्था यथास्थान कर दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सभी प्रखंडों से प्रमाणपत्र एवं सॉकेट इंस्टॉलेशन संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया आरंभ की थी। इस क्रम में समस्तीपुर, पटोरी और शिवाजीनगर प्रखंडों ने समय से पहले कार्य पूर्ण कर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रतिवेदन भेज दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, वेबकास्टिंग प्रणाली के माध्यम से मतदान दिवस पर सभी केंद्रों की गतिविधियों की रीयल-टाइम निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी अनियमितता या आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई संभव हो सकेगी। नोडल पदाधिकारी ने कहा कि “निर्वाचन की पारदर्शिता और सुचारू संचालन के लिए तकनीकी संसाधनों का उपयोग हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रखंडों में तैयारी संतोषजनक है।”

 

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!