अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला हुए भावुक, बेटे को गले लगाते छलक पड़े आंसू
दो महीने बाद परिवार से मुलाकात, बोले – “अब सच में घर लौट आया हूं”
अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला उस पल को नहीं रोक पाए जब उन्होंने पत्नी कामना शुक्ला और छह वर्षीय बेटे कियाश को गले लगाया। यह मुलाकात बुधवार को उस वक्त हुई जब वह 18 दिन के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) मिशन के बाद क्वारंटीन पीरियड पूरा कर घर लौटे।
शुभांशु ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा:
> “अंतरिक्ष की यात्रा करना एक अद्भुत अनुभव है, लेकिन अपनों से मिलना उससे कहीं ज़्यादा गहरा और भावुक कर देने वाला।”
उन्होंने बताया कि क्वारंटीन के दौरान जब परिवार मिलने आता था, तब उन्हें 8 मीटर की दूरी बनाए रखनी पड़ती थी।
> “मेरे बेटे को यह कहकर समझाया गया था कि उसके हाथों पर कीटाणु हैं, इसलिए वह मुझे छू नहीं सकता। वो पल बेहद कठिन थे।”
जब शुभांशु ने अपने बेटे को गले लगाया, तो भावनाएं उमड़ पड़ीं।
> “मुझे ऐसा लगा जैसे मैं सच में घर लौट आया हूं।”
🎉 मिशन की सफलता का जश्न
अमेरिकी कंपनी एक्सिओम स्पेस ने बुधवार को टेक्सास में अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर जश्न मनाया।
20-दिवसीय यह मिशन 26 जून को ISS के लिए लांच किया गया था।
इसमें नासा, स्पेसएक्स, इसरो सहित कई सरकारी एजेंसियों का सहयोग रहा।






Total Users : 10035939
Views Today : 1160