Explore

Search

November 18, 2025 5:49 am

सिंघिया में शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित, मिथिला परंपरा में दी गई विदाई

सिंघिया में शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित, मिथिला परंपरा में दी गई विदाई

समस्तीपुर (बिहार), सिंघिया प्रखंड:
सिंघिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लिलहौल में एक भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय से स्थानांतरित हो रहे शिक्षकों को मिथिला की परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र व पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय का माहौल भावनात्मक और सांस्कृतिक रंग में रंगा नजर आया।

स्थानांतरित शिक्षकों में श्याम सुंदर राय, ममता कुमारी, मनोज राम, सुप्रिया मधु, प्रीति कुमारी, सुलेखा कुमारी और सरिता कुमारी शामिल रहीं। वहीं विद्यालय में नवपदस्थापित शिक्षिकाएं साधना कुमारी और सादिया खातून का भी गर्मजोशी से स्वागत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार झा, लेखापाल अंगेश कुमार, प्रधानाध्यापक (एचएम) शंभु चौधरी, अनिल मंडल, आमोद प्रसाद सिंह और प्रमोद कुमार सिंह समेत कई गणमान्य शिक्षाविद, अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे।

विशेष रूप से समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों प्रमोद सिंह और अमोद सिंह को भी मिथिला परंपरा के अनुसार सम्मानित कर विदाई दी गई, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई।

ग्रामीणों ने शिक्षकों के स्थानांतरण पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये शिक्षक केवल शिक्षण कार्य में ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, सामाजिक और कलात्मक गतिविधियों में भी निपुण थे। उनकी प्रेरणा से कई छात्र जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

विद्यालय परिवार और स्थानीय समुदाय ने सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके योगदान को सदैव स्मरणीय बताया।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!